उत्तराखण्डः कांग्रेसियों ने रोकी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की कार! नारेबाजी के बीच दिखाए काले झण्डे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Uttarakhand: Congress workers stopped Cabinet Minister Ganesh Joshi's car, raised black flags, and raised slogans, causing a stir within the police department.

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी में आज राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री गणेश जोशी को काले झंडे दिखाकर उनका जोरदार विरोध किया। इस दौरान पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं रूके और जमकर नारेबाजी की। विरोध कर रहे कांग्रेसियों का कहना था कि उत्तरकाशी में धराली जैसी भीषण आपदा के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी एक बार भी दौरे पर नहीं आए और मेलों में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। दरअसल कृषि मंत्री गणेश जोशी गंगोरी में आयोजित जन-जन के द्वार जन जन की सरकार कार्यक्रम और माघ मेले में शिरकत करने पहुंचे थे। जैसे ही कृषि मंत्री गणेश जोशी का काफिला गंगोरी पहुंचा, तभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाकर वापस जाने की मांग की। इस दौरान पुलिस बल को उन्हें रोकने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कांग्रेसियों का कहना था कि जनपद में सबसे अधिक बुरी स्थिति पीएमजीएसवाई की सड़कों की है। जनपद मुख्यालय के समीप ही गंगोरी-संगमचट्टी-अगोड़ा, ज्ञानसू-साल्ड-ऊपरीकोट, उत्तरौं आदि गांव को जोड़ने वाली सड़कों का वर्षों से डामरीकरण नहीं हो पाया है। बदहाल सड़कों पर हर दिन दुघर्टनाएं हो रही हैं, इसलिए जो मंत्री अपने विभागों के कार्यों को ही ठीक नहीं करवा सकता है, उसे जनपद में आने का कोई हक नहीं है।