Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः बागेश्वर पहुंचे सीएम धामी! कपकोट में आपदाग्रस्त इलाकों का किया दौरा, प्रभावितों को दिया आश्वासन

Uttarakhand: CM Dhami reached Bageshwar! Visited the disaster-affected areas in Kapkot, gave assurance to the affected

बागेश्वर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ-साथ आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनसे सीधा संवाद किया। सीएम धामी ने सभी को हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया। कपकोट दौरे पर सीएम धामी ने अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने के सख्त निर्देश दिए। सीएम धामी ने प्रत्येक प्रभावित तक त्वरित राहत और पारदर्शी पुनर्वास सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ जनता की सेवा के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कहा कि राज्य सरकार हर आपदा प्रभावित नागरिक के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पुनर्वास और पुनर्निर्माण में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। बता दें बीते दिनों बागेश्वर जिले में अतिवृष्टि से आपदा आई। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले की कपकोट तहसील स्थित पौसारी गांव में अतिवृष्टि से भारी मलबा आ गया था। इस मलबे की चपेट में 6 मकान आ गए। मलबे में दबकर 2 लोगों की मौत भी हो गई थी।