उत्तराखण्डः पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम धामी! जौलजीबी मेले का किया शुभारंभ, मां के साथ पैतृक गांव टुंडी बारमौ भी पहुंचे

Uttarakhand: CM Dhami arrives in Pithoragarh, inaugurates the Jauljibi Fair, and also visits his ancestral village of Tundi Barmou with his mother.

पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जौलजीबी मेले का शुभारंभ किया। वहीं मेले के शुभारंभ के बाद सीएम धामी पहली बार अपने गांव टुंडी बारमौ पहुंचे। यहां सीएम धामी गांव की पगडंडी पर मां का हाथ पकड़े घूमते नजर आए। इस दौरान सीएम धामी ने इस दौरान गांव के लोगों से भी बातचीत की है। इधर सीएम धामी के पहली बार अपने गांव पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ। यहां सीएम धामी ने ब्रह्मचारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि सीएम धामी ने इसी गांव के प्राथमिक स्कूल से तीसरी तक की पढ़ाई की है। बाद में उनका परिवार यहां से खटीमा चला गया। वहीं सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर भी अपनी इस यात्रा को लेकर पोस्ट किया। सीएम धामी ने लिखा कि आज सुबह मां के साथ अपने पैतृक क्षेत्र कनालीछीना के टुंडी-बारमौं पहुंचना मेरे लिए बेहद भावुक क्षण था। यह वही धरा है जहां मैंने बचपन बिताया, पहली बार विद्यालय की राह पकड़ी और जहां गांव के स्नेह, संस्कृति और परम्पराओं की समृद्ध छाया ने मेरे व्यक्तित्व को आकार दिया। गांव पहुंचते ही बुजुर्गों का स्नेह आशीर्वाद और मातृशक्ति का अथाह प्रेम मन को भावनाओं से भर गया। कई बुजुर्ग आज भी मुझे बचपन के नाम से पुकारते हैं। यह अपनत्व शब्दों में समाना मुश्किल है। नौनिहालों और युवाओं की मुस्कुराहटों में वह सारी स्मृतियां फिर जीवंत हो उठीं, जिन्होंने मुझे मूल्य सिखाए और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।