Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः वन विभाग की कमान अब रंजन मिश्रा के हाथ! बनाए गए प्रमुख वन संरक्षक, शासन ने जारी किया आदेश

Uttarakhand Breaking News: Ranjan Mishra now heads the Forest Department! He has been appointed Chief Conservator of Forests, with the government issuing an order.

देहरादून। उत्तराखण्ड वन महकमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। वन विभाग को आज नया मुखिया मिल गया है। अब उत्तराखंड वन विभाग की कमान रंजन मिश्रा के हाथों में हेागी। वर्तमान प्रमुख वन संरक्षक समीर सिन्हा सेवानिवृत हो गए हैं। उनकी जगह अब रंजन मिश्रा को प्रमुख वन संरक्षक बनाया गया है। अभी तक वह प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) के पद पर तैनात थे। उत्तराखंड शासन ने रंजन कुमार मिश्र को प्रभागीय वन संरक्षक (हॉफ), देहरादून के पद पर पदोन्नति के साथ तैनाती दे दी है। वर्ष 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी रंजन कुमार मिश्र को चयनोपरांत संवर्ग में स्तर.17 पर पदोन्नत कर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश जारी किए गए हैं। शासन सचिव सी रविशंकर द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्यपाल से आवश्यक स्वीकृति प्राप्त होने के बाद यह पदस्थापन प्रभावी होगा। आदेश की प्रति पर्यावरण मंत्रालय, मुख्य सचिव, वन निदेशालय समेत सभी संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेज दी गई है।