Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंग: कल 27 अक्टूबर से कुमाऊं के दौरे पर रहेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद! ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और अल्मोड़ा के द्वाराहाट में प्रस्तावित हैं कार्यक्रम, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

Uttarakhand Breaking News: Former President Ram Nath Kovind will be on a tour of Kumaon starting tomorrow, October 27th! Programs are scheduled in Udham Singh Nagar, Nainital, and Dwarahat in Almora,

रुद्रपुर/नैनीताल। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक कुमाऊं भ्रमण पर रहेंगे। खबरों के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद कल 27 अक्टूबर को पंतनगर पहुंचेंगे। यहां से उनका काफिला कार द्वारा कैंची धाम पहुंचेंगे। इसके बाद शाम को वह नैनीताल राजभवन पहुंचेंगे। जहां राज्यपाल व अन्य लोग उनकी आगवानी करेंगे। जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट भी जाएंगे और 30 अक्टूबर को वापस दिल्ली लौटेंगे। 
इस बीच पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया है। उनके कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है और आलाधिकारी अलर्ट मोड पर हैं।

 

डायवर्जन प्लान

■  दिनांक 27-10-2025 को समय 11.00 बजे से फ्लीट के पास होने तक सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट पर समस्त भारी माल वाहक वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।
■  वीवीआईपी फ्लीट के पन्तनगर से हल्द्वानी की ओर प्रस्थान करने पर हल्द्वानी से लालकुऑ की ओर आने वाले समस्त वाहनों को लालकुऑ ओवर ब्रिज से पहले डिवाइडर के पास रोका जायेगा।
■ वीवीआईपी फ्लीट के लालकुऑ कस्बा पास करने के उपरान्त गोलापार से आने वाले वाहनों को तीनपानी ओवरब्रीज के उत्तर पूर्वी छोर से पहले डिवाइडर पर रोका जायेगा।
■  शहर हल्द्वानी से ज्योलीकोट नैनीताल की ओर जाने वाले ट्रैफिक को भीमताल तिराहा काठगोदाम से भीमताल की ओर भेजा जायेगा।
■  वीवीआईपी फ्लीट के मोतीनगर पास करने पर हल्द्वानी से लालकुऑ की ओर जाने वाले वाहनों को पुराना तीनपानी तिराहा पर रोका जायेगा।
■ वीवीआईपी फ्लीट के तीनपानी तिराहा (डिबेर कट) को पास करने पर इन्दिरा नगर कट, गोलापुल, कुॅवरपुर कट और खेड़ा चौकी के दोनों कटों पर मुख्य मार्ग की ओर आने वाला ट्रैफिक रोका जायेगा।
■ वीवीआईपी फ्लीट के गोलापुल पास करने पर शहर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले ट्रैफिक को कॉलटैक्स तिराहा पर रोका जायेगा।
■  नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौलापार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट क कॉलटैक्स की ओर भेजा जायेगा।
■ भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले ट्रैफिक को भीमताल मोड काठगोदाम से पहले भीमताल पुल पर रोका जायेगा।
■  नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर वाले ट्रैफिक को वाया कालाढूंगी भेजा जायेगा।
■  वीवीआईपी फ्लीट के भीमताल तिराहा से ज्योलीकोट की तरफ प्रस्थान करने के दौरान नैनीताल से हल्द्वानी को जाने वाले समस्त वाहनों का रूसी-2 से रूसी-1 कालाढूंगी रोड से हल्द्वानी भेजा जायेगा।
■ ज्योलीकोट नं0 1 बैंड से भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया नैनीताल होते हुए भेजा जायेगा।
■ हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त वाहन भीमताल तिराहा से डायवर्ट होकर भीमताल से खुटानी बैण्ड/रामगढ तिराहा भवाली से डायवर्ट होकर मुक्तेश्वर व रामगढ़ होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■ अल्मोड़ा/रानीखेत/बागेष्वर से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त वाहन क्वारब से रामगढ़, मुक्तेष्वर से खुटानी होते हुए भीमताल से अपने गन्तव्य को जायेंगे।
■  कैंचीधाम की ओर से आने वाले वाहन भवाली तिराहा से वाया भीमताल होते हुए आने गन्तव्य को जायेंगे। वीवीआईपी फ्लीट के ज्योलीकोट होने पर भवाली क्षेत्र का सम्पूर्ण वीवीआईपी रूट जीरो जोन किया जायेगा।
■ नैनीताल से कैंचीधाम, भवाली, भीमताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को वाया बल्दियाखान, ज्योलीकोट नं0-1 बैण्ड से मस्जिद तिराहा भवाली की ओर भेजा जायेगा।
■ अल्मोड़ा, रानीखेत से आने वाले अन्य वाहनों को पनीराम ढाबे से पीछे रोका जायेगा।
■ भीमताल की ओर से आने वाले वाहनों को नैनीबैण्ड-1 भीमताल रोड पर रोका जायेगा।
■ घोड़ाखाल, रामगढ़ से आने वाले वाहनों को रामगढ़ तिराहा भवाली पर रोका जायेगा।
■  वीवीआईपी फ्लीट के कैंची धाम मन्दिर में पहुॅचने पर नैनीताल से भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों का प्रवेष वर्जित होगा।
■ जिन वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली से पीछे रोका गया था उन्हे भीमताल बाईपास को भेजा जायेगा।
■ स्थानीय वाहनों को 15 मिनट के लिए सामान्य किया जायेगा।
■ वीवीआईपी के कैंची धाम से प्रस्थान करने से 15 मिनट पूर्व जीरो जोन की कार्यवाही की जायेगी। ज्योलीकोट नं0 1 बैण्ड की ओर से आने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा भवाली में रोका जायेगा।
■ वीवीआईपी फ्लीट के मस्जिद तिराह भवाली के पास करने पर सम्पूर्ण भवाली क्षेत्र का यातायात सामान्य किया जायेगा।
■ वीवीआईपी फ्लीट के के मस्जिद तिराहा भवाली से नैनीताल की ओर होने पर रूसी-2 से नैनीताल को आने वाला ट्रैफिक रूसी-1 को डायवर्ट किया जायेगा। हल्द्वानी से नैनीताल को आने वाले समस्त वाहनों को नं0-1 बैण्ड ज्योलीकोट से मस्जिद तिराहा भवाली नैनीताल की ओर आयेंगे।
■  कालाढूंगी रोड से नैनीताल की ओर आने वाले समस्त वाहनों को रूसी-1 से रूसी-2 हल्द्वानी रोड की ओर भेजा जायेगा। जो वाहन रूसी-1 कालाढूंगी रोड से नैनीताल की ओर निकले होंगे उनको सूखाताल पार्किंग पर कुछ समय के लिए रोका जायेगा।
■ बारापत्थर तिराहा से शेरवुड स्कूल से राजभवन की ओर आने वाले वाहनों को बारापत्थर से डायवर्ट कर मन्नूमहारानी तिराहा होते हुए डांट तल्लीताल की तरफ आयेंगे। शेरवुड से ऑलसेन्ट की ओर को आने वाले वाहनों को वीवीआईपी फ्लीट के पास करने तक ऑलसेन्ट तिराहा पर रोका जायेगा।
■ वीवीआईपी फ्लीट के डांट चौराहा से फांसी गधेरा से राजभवन की ओर होने पर मल्लीताल से आने वाले ट्रैफिक को फ्लीट पास करने तक टोलटैक्स पर रोका जायेगा एवं हल्द्वानी की ओर से आने वाले वाहनों को हनुमानगढ़ी पर रोका जायेगा।
■ सूखाताल से नैनीताल में प्रवेश कर चुके वाहनों को कुछ समय के लिए मन्नुमहारानी तिराहा व चीनाबाबा तिराहा पर रोका जायेगा।
■ रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल, घोड़ा स्टैण्ड, मस्जिद तिराहा से राजभवन तक वीवीआईपी के आगमन पर जीरो जोन रहेगा।

दिनांक 28-10-2025 राजभवन से द्वाराहाट

■ वीवीआईपी फ्लीट के राजभवन नैनीताल से प्रस्थान करने पर हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहनों को वाया भीमताल भेजा जायेगा।
■  ज्योलिकोट से भवाली की ओर जाने वाली वाहनों को भूमियाधार में रोका जायेगा।
■  भीमताल से भवाली की ओर आने वाले समस्त वाहनों को नैनीबैण्ड-1 भीमताल रोड पर रोका जायेगा।
■  अल्मोड़ा, रानीखेत से आने वाले वाहनों को वाया रामगढ़ से भेजा जायेगा।
■  वीवीआईपी के नैनीताल पास होने पर भवाली/कैंचीधाम क्षेत्र जीरो जोन की कार्यवाही की जायेगी।
दिनांक 29-10-2025 वीवीआईपी फ्लीट के जनपद सीमा में प्रवेश करने पर पूर्व की भांति ट्रैफिक प्लान लागू कर जीरो-जोन की कार्यवाही व डायवर्जन किया जायेगा।