Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः चमोली के कई इलाकों में भूकंप के झटकों से डोली धरती! दहशत में घरों से बाहर निकले लोग, 3.7 मापी गई तीव्रता

Uttarakhand Breaking News: Earthquake tremors rocked several areas of Chamoli! People fled their homes in panic; magnitude measured at 3.7.

चमोली। उत्तराखण्ड के चमोली से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां नारायणबगड़ में आज रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके 10 बजकर 27 मिनट पर कर्णप्रयाग, नारायणबगड़, थराली और देवाल में महसूस हुए। भूकंप की तीव्रता 3.7 मापी गई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी नें बताया भूकंप का केंद्र चमोली के आसपास बताया जा रहा है। कहीं से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि उत्तराखंड को भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन-छह में शामिल किया गया है। इससे पहले राज्य के जिलों को जोन चार और पांच में विभाजित किया गया था। अब भारतीय मानक ब्यूरो ने डिजाइन भूकंपीय जोखिम संरचनाओं के भूकंपरोधी डिजाइन के मानदंड रीति संहिता-2025 में नया भूकंपीय क्षेत्रीकरण मानचित्र जारी किया है। इसमें उत्तराखंड समेत अन्य हिमालीय राज्यों को भी भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील जोन छह में रखा गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार इससे पूरे राज्य में निर्माण कार्यों के लिए लोगों को अधिक सजग होना होगा।