उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः आधी रात को हल्द्वानी पहुंची दिल्ली पुलिस! बनभूलपुरा के इमाम से पूछताछ
हल्द्वानी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के साथ ही एलआईयू दिल्ली की टीम ने बनभूलपुरा में दबिश देकर बिलाली मस्जिद के इमाम को हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस उसे लेकर दिल्ली चली गई है। इधर दबिश के बाद क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए आज सुबह ही एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल के साथ ही सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के अलावा लालकुलां, कालाढूंगी, हल्द्वानी, मुखानी, काठगोदाम थाना की पुलिस बनभूलपुरा पहुंच गई। अचानक से फोर्स देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बिलाली मस्जिद तथा इसके बगल में स्थित इमाम के आवास पर कड़ी सुरक्षा रखी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद नैनीताल पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है।