उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः आर्मी कैंटीन के स्टोर में भीषण अग्निकाण्ड! लपटें देख सहमे लोग, रेस्क्यू में जुटे सेना के जवान
देहरादून। जोशीमठ से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां औली रोड पर स्थित आर्मी कैंप के अंदर एक स्टोर में अचानक आग लग गयी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गयी। बताया जा रहा है कि तेज हवा के चलते आग तेजी से भड़क गयी। इधर घटना की जानकारी मिलते ही सेना की फायर ब्रिगेड और जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। हालांकि नुकसान और आग लगने के पीछे की वजहों के बारे में ज्यादा जानकारी अभी आनी बाकी है। इस अग्निकाण्ड की कुछ वीडियो भी सामने आई हैं। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि पहाड़ी इलाके में चल रही तेज हवा आग को बुझाने के काम में बड़ी बाधा बन रही है। हवा के झोंके आग को स्टोर के अन्य हिस्सों की तरफ धकेल रहे हैं, जिससे सेना के फायर फाइटर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगने की जानकारी मिलते ही आर्मी कैंप के अंदर मौजूद सुरक्षा घेरे को एक्टिव कर दिया गया है। सेना के जवानों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। आग को कैंप के मुख्य रिहायशी और संवेदनशील हिस्सों तक पहुंचने से रोकने के लिए घेराबंदी कर ली गई है। स्थानीय प्रशासन और सेना की टीमें लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि को रोका जा सके।