Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः बड़ा प्रशासनिक फेरबदल! 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, तृप्ति भट्ट को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Uttarakhand Breaking: Major administrative reshuffle! 15 IPS officers transferred, Tripti Bhatt given major responsibility.

देहरादून। उत्तराखण्ड में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। आज शुक्रवार , 12 दिसंबर देर शाम आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस दौरान 15 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।  तबादला आदेश में आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह एवं कारागार की जिम्मेदारी के साथ ही एसपी फायर सर्विस की जिम्मेदारी भी दी गई। सचिव गृह शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज हटाया गया है जबकि प्रोविजनिंग एवंड मॉर्डनाइजेशन बरकरार रखा गया है। पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को अब आईजी फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान आईजी कृष्ण कुमार वीके से सीआईडी की जिम्मेदारी हटाकर आईजी अरुण मोहन जोशी को दी गई है। कृष्ण कुमार वीके के पास अब केवल पुलिस दूरसंचार रहेगा। आईजी मुख्तार मोहसिन से फायर सर्विस हटाकर उन्हें जीआपी की जिम्मेदारी दी गई। आईजी करन सिंह नगन्याल को आईजी कारागार बनाया गया है। आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी की जिम्मेदारी हटाई गई है। बाकी विभाग यथावत रहेंगे। आईपीएस सुनील कुमार मीणा से जीआरपी की जिम्मेदारी हटाते हुए बाकी यथावत रखे हैं। आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ मुख्यालय भी दिया गया है। वहीं डीआईजी निवेदिता कुकरेती से फायर सर्विस हटाकर एसडीआरएफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस यशवंत सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, आईपीएस रामचंद्र राजगुुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय, आईपीएस सरिता डोबाल को एसपी एटीएस, आईपीएस हरीश वर्मा को सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।