उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः IAS अधिकारी नितिन भदौरिया ने संभाली यूएस नगर जिले की कमान! ग्रहण किया कार्यभार
रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आज सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने 27वें जिलाधिकारी के रूप में जिले की कमान संभाली है। नितिन भदौरिया उत्तराखंड कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वो अल्मोड़ा के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। आज कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं गिनाई और अधिकारियों के साथ बैठक कर तमाम जानकारियां जुटाईं। बता दें कि जिलाधिकारी उदय राज सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद शासन ने आईएएस नितिन भदौरिया को उधम सिंह नगर जिले की कमान सौंपी है। बीती देर शाम नवनियुक्त जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने पंतनगर गेस्ट हाउस में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ औपचारिक बैठक की। उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ काम करेंगे। सभी अधिकारी विकास कार्यों में तीव्रता रखेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में पंजीकृत समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश भी दिए।