नैनीतालः स्टाफ हाउस में सीवर होल में मिला पांच महीने का भ्रूण! पहले भी नाले में मिला था नवजात, जांच में जुटा पुलिस महकमा

Nainital: A five-month-old foetus found in a sewer hole in the staff house! Earlier too a newborn baby was found in the drain, police department is investigating

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां स्टाफ हाउस क्षेत्र में सीवर होल में पांच महीने का मेल भ्रूण मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। नगर में नालियों की साफ सफाई करते हुए सफाई कर्मचारियों को ये भ्रूण मिला।  भ्रूण मिलने की सूचना पर मौके पर लोगों की खासी भीड़ जुट गयी। वहीं सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और भ्रूण को कब्जे में लेकर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी भिजवाया गया है, जहां उसकी जांच होगी। मौके पर पहुंची  पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भ्रूण को बाहर निकाला और उसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

प्रारंभिक जांच में भ्रूण लगभग पांच महीने का बताया जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भ्रूण वहां कैसे पहुंचा और किसने वहां फेंका। एसआई आशा बिष्ट ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि स्टाफ हाउस क्षेत्र इससे पहले भी विवादों में रहा है। वर्ष 2020 में कड़ाके की ठंड के दौरान यहां एक नाले में नवजात शिशु मिला था, जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू किया था। उस घटना ने भी खासी सुर्खियां बटोरी थीं। इस बार भ्रूण मिलने की घटना ने एक बार फिर इस क्षेत्र को चर्चा का केंद्र बना दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे। स्थानीय निवासियों में इस घटना को लेकर रोष और आश्चर्य का माहौल है। मामले की जांच जारी है और पुलिस जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही है।