उत्तराखंड:बीजेपी ने काली पट्टी बांधकर ब्लैक डे मनाते हुए किया इमरजेंसी लागू करने पर कांग्रेस का विरोध,कहा दमनकारी था इंदिरा गांधी का लगाया आपातकाल

Uttarakhand: BJP protested against the imposition of Emergency by tying a black band and celebrating the Emergency, saying Indira Gandhi's Emergency was oppressive

मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल के नेतृत्व में मसूरी के गांधी चौक पर एकत्रित होकर कांग्रेस पार्टी का जमकर विरोध किया। आज से 47 साल पहले 25 जून 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में इमरजेंसी लागू किए जाने के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पटटी बांधकर कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

आपको बता दें कि हर साल 25 जून को देश में आपातकाल काला दिवस के लिए याद किया जाता है। 1975 में इस दिन तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में इस दिन को ब्लैक डे यानी काला दिवस के रूप में मना रही है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने आपात काल के बारे में लोगों को बताया कि किस तरह इमरजेंसी के दौरान लोगों पर अत्याचार किए गए। लोकतंत्र के चार स्तंभ चाहे वह न्यायपालिका हो या फिर मीडिया हो, सभी का दमन किया गया था। इमरजेंसी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही कांग्रेस को घेरने का काम कर रही है। आपात काल भारत के लोकतांत्रिक इतिहास में सबसे बड़ी घटना है। इमरजेंसी में चुनाव स्थगित हो गए और सभी नागरिकों के अधिकारों को भी समाप्त कर दिया गया था,अखबारों पर प्रतिबंध लगा दिया था,लोगो की जबरन नसबंदी की गई थी। 21 महीने के बाद आपातकाल को समाप्त किया गया था।


रिपोर्टर सुनील सोनकर