Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंग: पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल! 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादले, मंजूनाथ टी. सी. बने नैनीताल के नए कप्तान

Uttarakhand Big Breaking: Major reshuffle in the police department! 16 IPS and eight PPS officers transferred, Manjunath T.C. becomes the new Nainital police chief.

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। शासन ने सोमवार देर रात 16 आईपीएस और आठ पीपीएस अधिकारियों को लेकर आदेश जारी किया है। इसमें चार जिलों के कप्तान भी बदले गए हैं, जिसमें नैनीताल, पौड़ी, चमोली और उत्तरकाशी के कप्तान को नई जगह तैनाती मिली है।