उत्तराखण्डः भजन गायक दीपक कुमार पर हमला! पुलिस ने लिया एक्शन, दो नाबालिग समेत तीन को पकड़ा

Uttarakhand: Bhajan singer Deepak Kumar attacked! Police take action, arrest three people, including two minors.

देहरादून। राजधानी देहरादून में अज्ञात बदमाशों ने भजन गायक दीपक कुमार की कार पर हथियारों और लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान भजन गायक दीपक कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ा है, जिनमें दो नाबालिग बताए जा रहे हैं। पीड़ित की तहरीर के अनुसार घटना 31 दिसंबर की देर रात करीब 3 बजे की है। वह टिहरी में एक कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद अपनी स्कोडा कार से थानों के रास्ते देहरादून लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हथियारों व डंडों से हमला बोल दिया। दीपक कुमार ने बताया कि हमलावरों के पास घातक हथियार थे। बदमाशों ने उनकी कार की लाइटें, शीशे और बॉडी को बुरी तरह तोड़ दिया। पीड़ित के अनुसार इस हमले में उनकी गाड़ी को करीब 80 से 90 हजार रुपये का नुकसान पहुंचा है। यही नहीं बदमाशों ने उनका कई किलोमीटर तक पीछा भी किया। उन्होंने बदमाशों के हमले के दौरान दरवाजा नहीं खोला और किसी तरह जान बचाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से दो नाबालिग हैं।