उत्तराखण्डः नहीं थम रहा भालू का आतंक! चमोली और रुद्रप्रयाग में तीन लोगों पर किया हमला, एक हालत गंभीर
देहरादून। उत्तराखण्ड में गुलदार के बाद अब भालू के आतंक से लोग दहशत में हैं। भालू के हमले में लोगों के हताहत होने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं, जिससे लोग सहमे हुए हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग में लोग दहशत में हैं। रविवार को भालू ने नंदानगर और पोखरी में एक महिला और एक व्यक्ति पर हमलाकर घायल कर दिया। व्यक्ति जंगल में बकरियां चराने गया था, जबकि महिला जंगल घास लेने गई थी। जानकारी के मुताबिक सीक गांव का 48 वर्षीय मोहन सिंह बकरी चराने जंगल गए थे, तभी वहां झाड़ी में छिपे भालू ने अचानक उनपर हमला कर दिया। उसके साथ गांव के अन्य लोग भी थे। उनके चिल्लाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण मोहन सिंह को सीएचसी नंदानगर लाए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेस अस्पताल श्रीकोट (श्रीनगर) रेफर कर दिया गया। वहीं नगर पंचायत पोखरी के अंतर्गत गुनियाला गांव की एक महिला 35 वर्षीय रुचि देवी पत्नी मनोज कुमार अन्य महिलाओं के साथ घास काटने के लिए धमतोली के जंगल गई थी। तभी घास काटते समय झाड़ी में छिपे भालू ने अचानक रुचि देवी पर हमला कर दिया। आसपास मौजूद अन्य महिलाओं के शोर मचाने पर भालू भाग गया। महिलाओं की सूचना पर ग्रामीण जंगल पहुंचे। रुचि देवी को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी लाया गया। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता ने बताया कि महिला के सिर और पेट पर भालू के नाखूनों से घाव हुए हैं। उपचार के बाद महिला को घर भेज दिया गया है।