उत्तराखण्डः सुरेश राठौर को दो अन्य मामलों में भी मिली फौरी राहत! हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक, अंकिता भंडारी हत्‍याकांड से जुड़ा है मामला

Uttarakhand: Suresh Rathore receives immediate relief in two other cases! The High Court has stayed his arrest, related to the Ankita Bhandari murder case.

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित वीआईपी का नाम उजागर करने के आरोपी भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ झबरेड़ा में दर्ज 2 मुकदमों पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की एकलपीठ ने थाना झबरेड़ा में दर्ज दो मुकदमों में फ़ौरी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने वालों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। कल हुई सुनवाई के दौरान विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ देहरादून में दर्ज अन्य 2 मुकदमों की गिरफ्तारी पर राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। बता दें कि बीजेपी के पूर्व विधायक व उर्मिला सोनावर पर हरिद्वार के झबरेड़ा, बाहदराबाद व देहरादून के नेहरू कॉलोनी सहित डालनवाला में यह कहकर मुकदमा दर्ज किया गया है कि उनके द्वारा दुष्यन्त गौतम की छवि खराब करने के लिए फेसबुक सहित सोशल मीडिया में वीडियो व ऑडिओ वायरल की जा रही है। जिस वजह से उनकी छवि धूमिल हो रही है। दर्ज मुकदमे में कहा गया है कि इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कि जाए।