उत्तराखण्डः अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड! मंत्री सुबोध उनियाल बोले- सबूत लाओ, सरकार हर जांच के लिए तैयार
देहरादून। अभिनेत्री उर्मिला सनावर के सनसनीखेज दावों के बाद अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामला फिर चर्चाओं में आ गया है। इस मामले में जहां लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है, वहीं प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है। कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस ने वीआईपी का नाम उजागर कर सीबीआई जांच की मांग की है। हांलाकि भाजपा ने कांग्रेस पर शर्मनाक राजनीति करने का आरोप लगाया है। विपक्ष द्वारा लगातार घेरे जाने के बाद आज कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सबूत लाओ, सरकार हर जांच को तैयार है। कहा कि एसआईटी की जांच को सत्र न्यायालय, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट सही ठहरा चुके हैं। कहा कि कोर्ट ने खुद माना था कि सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। दरअसल, पिछले दिनों अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले में सनसनीखेज दावे किए थे। उस दौरान उर्मिला सनावर ने पहले ‘गट्टू’ फिर भाजपा के बड़े नेता का नाम लिया। जिसके बाद प्रदेश की सियासत गरमा गयी और तमाम राजनीतिक दल सड़कों पर उतरकर सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।