उत्तराखण्डः अवैध वसूली के आरोप! जिलाधिकारी ने निलंबित किया पटवारी, जानें क्या है पूरा मामला?

Uttarakhand: Allegations of illegal extortion! District Magistrate suspends Patwari; find out what the full story is.

देहरादून। अवैध वसूली की शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने बड़ा एक्शन लिया है। डीएम की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान राजस्व उप निरीक्षक जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में पटवारी को कालसी तहसील स्थित रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय में संबद्ध किया गया है। प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए विकासनगर तहसीलदार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। साथ ही तहसीलदार को एक महीने के भीतर जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल को पेश करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि देहरादून जिले के लाखामंडल, चकराता के लोगों ने डीएम सविन बंसल को शपथ पत्र के साथ एक संयुक्त शिकायती पत्र सौंपा था। साथ ही ऑडियो साक्ष्य (पेन ड्राइव) भी संलग्न किया था, जिसमें पटवारी जयलाल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। पटवारी जयलाल शर्मा पर आरोप था कि क्षेत्र में तैनाती के बाद छोटे से बड़े दस्तावेज तैयार करने, फर्जी विक्रय पत्र, दाखिल-खारिज आदि कार्यों के नाम पर किसानों, काश्तकारों, अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के गरीब लोगों से खुलेआम नकद एवं ऑनलाइन माध्यम से अवैध धनराशि वसूल रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने मामले की जांच कराई। प्रारंभिक जांच कराने पर आरोप गंभीर प्रकृति के पाए गए, जिसके मद्देनजर निष्पक्ष और पारदर्शी जांच आवश्यक मानी गई। इसके बाद उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली 2002 के उल्लंघन के प्रथम दृष्टया आधार पर डीएम बंसल ने जयलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।