Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः हल्द्वानी पहुंचे एक्टर हेमंत पाण्डे! फिल्म ‘बोल्या काका’ और ‘दून एक्सप्रेस’ को लेकर दी जानकारी, बोले- जल्द होगी रिलीज

Uttarakhand: Actor Hemant Pandey reached Haldwani! Gave information about the film 'Bolya Kaka' and 'Doon Express', said - will be released soon

हल्द्वानी। उत्तराखंड में इन दिनों फिल्मों और वेब सीरीजों की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। आज अपनी फ़िल्मों की प्रेस वार्ता के लिए हॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठान में पहुंचे। यहां उन्होंने बताया कि सितंबर तक बोल्या काका और दून एक्सप्रेस फिल्म बहुत जल्दी उत्तराखंड के साथ-साथ भारत के कई सिनेमा हॉल में रिलीज होने जा रही है। बोल्या काका फिल्म जीबी म्यूजिक ट्रेडिंग एंड सर्विस प्रोवाइडर के बैनर तले यह फिल्म बनी है। इसके प्रोड्यूसर प्रशांत कुमार और डायरेक्टर और स्टोरी राइटर शिव नारायण सिंह रावत जी हैं। हेमंत पांडे ने बताया कि डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत को फिल्म इंडस्ट्री का 50 साल का अनुभव है। उन्होंने बॉलीवुड, साउथ इंडियन और उत्तराखंड में फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत काम किया है। फिल्म में उनके को स्टार सुमन गौड़, विपिन सेमवाल, मोहित घिल्डियाल, शिवानी कुकरेती, अशोक नेगी, यशोदा जोशी, लक्ष्मी कुमोला, दिनेश बुराड़ी, उर्मिला कंडवाल, मातबर सिंह, भारत सिंह पिंडर आदि हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विनोद चौहान, गीतकार और कंपोजर द्रुपद लक्की फिल्म के एडिटर राजन अय्यर है।

बोल्या काका (हेमंत पांडे) फिल्म में सूत्र धार के रूप में काम कर रहे हैं। बताया कि बोल्या काका फिल्म बनाने का मकसद उत्तराखंड की ज्वलंत समस्याओं को समाज और जनता के बीच में पहुंचाना एक ऐसे व्यक्ती के द्वारा जो स्वयं हमारे प्रदेश में रोहिंग्या घुसपैठियों का शिकार बने। हेमंत पांडे ने बताया कि दून एक्सप्रेस फिल्म में भी उनका उत्तराखंड के पॉलिटिकल लीडर का एक अहम किरदार है। यह फिल्म उत्तराखंड की 10 साल की लड़की के संघर्ष और महिला सशक्तिकरण के ऊपर बनी है। इसके प्रोड्यूसर दीपक पांडे और ममता पांडे है। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जगजीवन कन्याल, एसोसिएट प्रोड्यूसर आरपी घिल्डियाल हैं। फिल्म के राइटर और डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री हैं। दून एक्सप्रेस में को एक्टर रितिका शर्मा, अनुग्रह अग्निहोत्री, अंकित परिहार, दीपक पांडे, संयोगिता ध्यानी, रिया शर्मा कई कलाकार है। कई सारे प्रोजेक्ट्स में इस समय उनका ध्यान केंद्रित है जो उनके आने वाले प्रोजेक्ट हैं। डायरेक्टर शिव नारायण सिंह रावत ने बताया कि फिल्म को और उत्तराखंड भाषा को सुरक्षित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाना चाहिए।

हाल ही में बंगाल सरकार ने अपनी बंगला भाषा को सुरक्षित रखने के लिए बंगला भाषा में बनी फ़िल्मों को प्रदेश के हर फिल्म थिएटर में एक सुरक्षित प्राइम टाइम शो दिया जाए। कहा कि वह चाहते हैं कि उत्तराखंड सरकार भी इसी तरह का कानून लागू करे, जिससे उत्तराखण्डी फ़िल्मों को प्राइम टाइम में थिएटर में प्रदर्शित किया जाए। फिल्म दून एक्सप्रेस के प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने बताया बोल्या काका फिल्म और उनके डायरेक्टर शिवनारायण सिंह रावत से उनका विशेष लगाव है। बोल्या काका उत्तराखंड की सुपरहिट फिल्म बनेगी और उसके बाद बहुत ही जल्द उत्तराखंड के साथ-साथ भारत के कई राज्यों में ‘दून एक्सप्रेस’ फिल्म भी रिलीज होगी, जो पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है। प्रोड्यूसर दीपक पांडे ने बताया हम उत्तराखंडी होने के नाते उत्तराखंड की सभी फिल्मों को सहयोग व प्रमोट करेंगे। डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री ने बताया कि उन्होंने ‘दून एक्सप्रेस’ मूवी जो ‘पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शंस’ के बैनर तले और नई वेब सीरीज तलाश का निर्माण ऑन फिल्मस और नीतिन इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है जिसके प्रोड्यूसर सोहेल आलम, जफर खान और भूषण छाबड़ा जी है। एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर दीपक पांडे है। अनुग्रह अग्निहोत्री दोनों फिल्मों के डायरेक्टर और लेखक के साथ दोनों ही फिल्मों में मुख्य किरदार में है। इस दौरान प्रोड्यूसर ममता पांडे, सीए जयप्रकाश अग्रवाल भी मौजूद रहे।