उत्तराखण्डः अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड में न्याय की नई लड़ाई! 8 फरवरी को देहरादून में होगी ‘वीआईपी कौन? महापंचायत’! लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने दिया समर्थन

Uttarakhand: A new fight for justice in the Ankita Bhandari murder case! A "VIP Who? Mahapanchayat" will be held in Dehradun on February 8th! Folk singer Narendra Singh Negi expresses support.

देहरादून। अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामला एक बार फिर सुर्खियों मंे आता दिख रहा है। बेटी को न्याय दिलाने के लिए अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच ने आगामी 8 फरवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड में ‘वीआईपी कौन? महापंचायत’ बुलाई है। लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी इस महापंचायत का समर्थन किया है। उन्होंने इसे न्याय की लड़ाई करार देते हुए लोगों से महापंचायत में आने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की यह लड़ाई पूरे उत्तराखंड की आत्मा, अस्मिता और पहाड़ के बेटियों के सम्मान की लड़ाई है। नरेंद्र सिंह नेगी ने स्पष्ट किया कि अगर आज अन्याय के खिलाफ सामूहिक स्वर नहीं उठा तो कल पहाड़ की हर बेटी अपने आप को असुरक्षित महसूस करेगी। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वो अधिक संख्या में महापंचायत में पहुंचकर लोकतांत्रिक और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी आवाज बुलंद करें। वहीं अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच के सदस्य मोहित डिमरी का कहना है कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक दोषियों को सजा और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को परेड ग्राउंड में आयोजित होने जा रही महापंचायत को सफल बनाने के लिए राज्य भर में जनसंपर्क और जन जागरण अभियान चलाए जा रहे हैं। बता दें कि इस मामले में सीबीआई जांच की संस्तुति काफी पहले हो चुकी है, लेकिन वीआईपी को लेकर अब भी कई सवाल खड़े हैं।