अनोखा आंदोलनः बच्चियों को सुरक्षा दिलाने का संकल्प! जूतों की माला पहन कलेक्ट्रेट पहुंचा शख्स, उठाई ये मांग

Unique movement: Resolve to provide security to girls! A person reached the Collectorate wearing a garland of shoes, raised this demand

रुद्रपुर। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में रहने वाले एक शख्स ने देश में हो रहे मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं से परेशान होकर संकल्प लिया है कि वह बच्चियों की जूते की माला पहनकर घूमेगा और जबतक बच्चियों पर हो रहे उत्पीड़न को नहीं रुकवा देगा तब तक जूता का हार पहन कर क्षेत्र में घूमेगा और क्षेत्रवासियों को भी जागरूक करेगा। इतना ही नहीं अनोखा प्रदर्शन कर रहे शख्स का कहना है कि देश में जो सैनिक आए दिन शहीद हो रहे हैं वह भी चिंता का विषय है उस पर भी सरकार को मंथन करते हुए इस पर भी रोक लगनी चाहिए। बाजपुर क्षेत्र के रहने वाले ओमप्रकाश वर्मा द्वारा रुद्रपुर के कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले के डीएम उदयराज सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया और उनको एक राखी भी सौंपी गई।

ओमप्रकाश वर्मा ने बताया वो एक संस्था चलाने के साथ ही समाजसेवा करता है, कहा कि आये दिन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटनाये देखने को मिलती है। इससे परेशान होकर उसने जिले के डीएम के माध्यम से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को राखी और ज्ञापन भेजकर मासूम बच्चियों के साथ हो रहे दुष्कर्म जैसी घटनाओं को रोकने की मांग की। ओमप्रकाश का कहना है कि देश में आए दिन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना के अलावा सैनिकों के शहीद होने की घटनाएं, राजनैतिक दलों के नेताओं, पत्रकारों की हत्याएं हो रही है। लेकिन इस पर रोक लगाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। ना ही ऐसी घटनाओं पर कोई चिंता व्यक्त कर रहा है जिससे कि इन घटनाओं को रोका जाए।

उन्होंने कहा कि आज उन्होंने डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा याद दिलाते हुए ज्ञापन के साथ एक राखी भेजी है ताकि मासूम बच्चियों पर हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को रोका जाए और बच्ची अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चियों पर हो रहे अपराध की घटनाएं बंद नहीं होगी तबतक वह मासूम बच्चियों के जूते की माला पहनकर ही घूमेंगे और अपने साथ भी लोगों को जागरूक करेंगे, ताकि मासूम बच्चियों पर हो रहे दुष्कर्म जैसी घटनाओं पर रोक लगा सके। कलेक्ट्रेट पहुंचे जूते की माला पहने ओमप्रकाश को हर कोई देखकर चौंक किया।