ऊधम सिंह नगरः सैलून संचालक हाशिम पर महिलाओं को आपत्तिजनक मैसेज करने का आरोप! हिन्दूवादी संगठनों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
दिनेशपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर के सुंदरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक सैलून संचालक युवक पर महिलाओं और नाबालिग लड़कियों पर आपत्तिजनक मैसेज करने का आरोप लगाया। मामले से गुस्साए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मोके पर प्रदर्शन किया और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान गहमा-गहमी का माहौल देखने को मिला। आरोप है कि हैदराबादी सैलून के नाम से दुकान चलाने वाला हाशिम अली महिलाओं और नाबालिग लड़कियों को आपत्तिजनक मैसेज भेजता था। जिसकी जानकारी मिलते ही विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हाशिम का फोन चेक किया। फोन चेक करने पर आरोप सही पाए गए और हाशिम के फोन में मैसेज मिले। इस दौरान हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिला। इधर सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और हाशिम को अपने हवाले में ले लिया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोगों का कहना है कि इस प्रकार के लोगों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं हिन्दूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने भी इस मामले में तीखी प्रतिक्रिया दी है।