ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंगः पुलिस का बड़ा एक्शन! हनी-ट्रैप व रंगदारी गैंग का पर्दाफाश, महिला गैंगस्टर सहित तीन सदस्य गिरफ्तार

Udham Singh Nagar: Major police action! Honey-trap and extortion gang busted, three members, including a female gangster, arrested.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हनीट्रैप और रंगदारी गैंग का पर्दाफाश किया है। इस दौरान महिला गैंगस्टर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित दाऊद पुत्र भूरा, निवासी ग्राम मडियान शादी, जिला रामपुर द्वारा कोतवाली गदरपुर में तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार आरोपित जौहर उर्फ महक द्वारा फेसबुक आईडी के माध्यम से संपर्क कर उन्हें गदरपुर बुलाया गया, जहां अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गाली-गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी, फर्जी मुकदमे में फंसाने एवं अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 40,000 नगद व 95,000 ऑनलाइन धोखाधड़ी से वसूले गए। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपी कार से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर कोतवाली गदरपुर में दर्ज कर जांच उ.नि. नरेश पन्त को सौंपी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। वहीं पुलिस अधीक्षक अपराध/पुलिस अधीक्षक काशीपुर व क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जिसके बाद तत्काल पुलिस द्वारा जौहर उर्फ महक पुत्री हबीब खान, राबिया पुत्री लईक अहमद, रोहन पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी रामपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार तथा रंगदारी से वसूली गई राशि बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग लगभग 10-12 सदस्यों का है, जिसमें महिला व पुरुष शामिल हैं। गैंग सोशल मीडिया के माध्यम से अमीर युवकों को चिन्हित कर महिलाओं द्वारा दोस्ती कराता है और फिर अलग-अलग शहरों में बनाए गए ठिकानों पर बुलाकर रंगदारी वसूलता है। असफल होने पर फर्जी दुष्कर्म के मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी जौहर उर्फ महक के विरुद्ध रामपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में थाना गंज रामपुर से गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध रह चुकी है तथा कई बार जेल जा चुकी है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त दीपक, राहुल व शिवम उर्फ हैप्पी की तलाश जारी है। गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों की जानकारी जुटाई जा रही है।