ऊधम सिंह नगर ब्रेकिंगः पत्रकार निकला नशा तस्कर! पुलिस ने ढाबे पर मारी रेड, 5 लाख की अफीम के साथ दो शातिर गिरफ्तार

Udham Singh Nagar Breaking News: Journalist turns out to be a drug smuggler! Police raid a restaurant, arrest two criminals with opium worth Rs 5 lakh.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लाख की अफीम के साथ दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने पत्रकारिता और ढाबे की आड़ में चल रहे तस्करी के खेल का खुलासा किया है। गौरतलब है कि ड्रग फ्री देवभूमि मिशन के तहत एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में बाजपुर पुलिस ने दोराहा में संधू ढाबा पर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अफीम के साथ दो तस्करों को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी दामोदर लाल शर्मा लंबे समय से विभिन्न समाचार पत्रों में पत्रकारिता कर चुका है और वर्तमान में कनिष्क दर्पण नामक अखबार से जुड़ा था। वह पत्रकारिता की आड़ में संधू ढाबा चला रहा था। आरोपी इसी ढाबे से ट्रक और बस ड्राइवरों तथा नशे के आदी लोगों को ऊंचे दामों पर अफीम बेचते थे। अफीम की खेप राजविंदर सिंह उर्फ राजू (रामपुर, यूपी) से खरीदी जाती थी, जिसके लिए भुगतान ऑनलाइन और कैश दोनों माध्यमों से किया जाता था। वहीं पुलिस ने नवल किशोर निवासी रामपुर, यूपी को पकड़ा है।