ऊधम सिंह नगरः जमीन हड़पने के आरोप! विधायक अरविन्द पाण्डे ने सीएम को लिखा पत्र, कही बड़ी बात

Udham Singh Nagar: Allegations of land grabbing! MLA Arvind Pandey writes to the Chief Minister, making a significant statement.

रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के गदरपुर से भाजपा विधायक अरविन्द पाण्डे इन दिनों जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर चर्चाओं में हैं। इस बीच विधायक पाण्डे ने आरोपों को निराधार बताते हुए मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और उनपर लगने वाले किसी भी आरोप से सत्तारूढ़ पार्टी की छवि धूमिल होती है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट कहा कि विगत कई वर्षों से बुजुर्ग महिला परमजीत कौर और उनके पुत्र षड़यंत्रकारियों के सहयोग से मुझ पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं। विधायक पाण्डे ने कहा कि वह चाहते हैं कि जिस जमीन को लेकर उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं, प्रशासन तत्काल प्रभाव से उस सारी जमीन का कब्जा इस बूढ़ी माता परमजीत कौर को दिला दें। मुझे इसमें कोई आपत्ति नहीं है। इसके बाद उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि वह देश के सबसे ईमानदार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मांग कर रहे हैं कि प्रशासन को निर्देश दें कि बूढ़ी माता की जमीन तत्काल उन्हें मिले। बता दें कि कुछ समय पहले से ग्राम बिजपुरी, केलाखेड़ा, तहसील बाजपुर निवासी एक बुजुर्ग महिला परमजीत कौर और उनके पुत्र पूर्व शिक्षा मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डे और उनके भाई अमर पाण्डे पर अपनी जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले को लेकर सियासत भी गरमाती नजर आ रही है और तमाम सवाल उठ रहे हैं।