दुखदः मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध मौत! फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटा पुलिस महकमा

Tragic: Suspicious death of famous YouTuber Malti Chauhan! Dead body found hanging from noose, police department engaged in investigation

लखनऊ। यूपी के संत कबीर नगर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां मशहूर यूट्यूबर मालती चौहान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक मालती चौहान का शव घर में फंदे से लटकता मिला है। फिलहाल पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीशपुर गांव का है। 

जहां आज सुबह मालती चौहान का शव उनके ही घर में फंदे से लटकता मिला। जिसके बाद चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतारा और गाड़ी में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बताया जा रहा है कि मालती का अपने पति विष्णु चौहान से विवाद चल रहा था। ऐसे में पुलिस विष्णु चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

वहीं, इस घटना से मालती के फैंस को तगड़ा झटका है। उनके घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई।पोस्टमार्टम हाउस में भी लोगों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि मालती चाहौन कम समय में देसी स्टाइल में रील्स और वीडियो बनाकर फेमस हुई थीं। वह अपने पति के साथ यूट्यूब पर एक्ट करते हुए लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो गई थीं। मालती गरीब परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

लेकिन अपनी मेहनत और लगन से एक मुकाम हासिल कर लिया था। हालांकि, पति-पत्नी के बीच कुछ महीने पहले विवाद भी हुआ था। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए वीडियो डाल रहे थे। बाद में उनमें सुलह हो गई थी, लेकिन अब मालती की मौत से उनके चाहने वालों को धक्का लगा है।