दर्दनाकः अंगीठी का धुआं बना जानलेवा! सीआईएसएफ सिपाही की 4 साल की बेटी की दम घुटने से मौत, जिंदगी और मौत से जूझ रही पत्नी

Tragic: Smoke from the fireplace proves fatal! A CISF constable's 4-year-old daughter suffocates to death, his wife battling for her life.

टिहरी गढ़वाल। टिहरी गढ़वाल से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां अंगीठी के धुएं से कथित तौर पर 4 साल की बच्ची की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं बच्ची की मां की हालत नाजुक बताई जा रही है। ये घटना नई टिहरी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी की है। पुलिस के अनुसा शनिवार को जब सीआईएसएफ के सिपाही गणेश पालवे के घर का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने आवाज दी। लेकिन घर से अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा। अंदर जाकर देखा तो बिस्तर पर सिपाही गणेश पालवे की 4 साल की बेटी आर्या और 37 वर्षीय पत्नी मोनिका बेहोश पड़ी हैं। पुलिस टीम तत्काल दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने 4 साल की आर्या को मृत घोषित कर दिया। वहीं मोनिका की हालत गंभीर थी। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे उपचार के लिए हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफ कर दिया है। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के अहमदनगर निवासी गणेश पालवे घटना के समय मौजूद नहीं थे। वह अस्वस्थ होने के कारण पहले से ही इलाज के लिए देहरादून गए हुए थे। पुलिस के मुताबिक कमरे की तलाशी लेने पर वहां कोई विषाक्त पदार्थ या कोई पत्र नहीं मिला। कमरे में केवल अंगीठी ही रखी हुई मिली। इससे ऐसा अंदेशा है कि घर में अंगीठी का धुआं भर गया होगा। धुएं से दम घुटने से ही बच्ची की मौत हुई होगी। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।