उत्तराखण्ड में दर्दनाक घटनाः पिता की कार के पहिये के नीचे दबने से मासूम की मौत! परिवार में मचा कोहराम, घटना से हर कोई स्तब्ध

Tragic incident in Uttarakhand: An innocent child dies after being crushed under the wheels of his father's car! The family is devastated, and everyone is shocked by the incident.

हरिद्वार। हरिद्वार के झबरेड़ा से एक दुखद खबर सामने आई है यहां पिता की कार के पहिए के नीचे दबकर चार वर्षीय मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वहीं इलाके में मातम पसर गया है। इस हृदय विदारक घटना से हर कोई स्तब्ध है। जानकारी के अनुसार झबरेड़ा निवासी रवि कुमार किराए पर कार चलाता है। शाम के समय वह कार को घर के आंगन में बैक कर खड़ी कर रहा था। इसी दौरान उसका चार वर्षीय बेटा घर का दरवाजा खोलकर अचानक बाहर आ गया और कार के पीछे खड़ा हो गया। इसकी जानकारी उसके पिता को नहीं थी और जब उसने कार पीछे की तो बच्चा पहिए के नीचे दब गया। चीख सुनते ही कार आगे कर जब तक उसे नीचे से निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मासूम बच्चे की मौत से घर में हाहाकार मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।