Awaaz24x7-government

दुखदः सड़क हादसे में मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की मौत! 37 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, फैन्स का टूटा दिल

Tragic: Famous Punjabi singer Harman Sidhu dies in a road accident! He passed away at the age of 37, leaving fans heartbroken.

नई दिल्ली। पंजाब के मानसा जिले से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां ख्याला गांव में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की मौत हो गई। वह 37 साल के थे। खबरों के मुताबिक यह दुर्घटना मानसा जिले के निकट ख्याला गांव में मानसा-पटियाला मार्ग पर हुई, जहां उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हरमन सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई। हरमन सिद्धू के आकस्मिक निधन से प्रशंसकों और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। गायक हरमन सिद्धू मिस पूजा के साथ ‘कागज या प्यार’ गाने से मशहूर हुए थे। दिवंगत गायक अपने पीछे विधवा पत्नी और एक बेटी छोड़ गए हैं। उनके पिता का डेढ़ साल पहले निधन हो गया था। हरमन सिद्धू के युगल गीत लोकप्रिय हुए। उनके एल्बम ‘कागज ते प्यार’ ने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई और उन्हें रातोंरात मशहूर बना दिया। मिस पूजा के साथ उनकी जोड़ी बहुत हिट होती। उन्होंने मिस पूजा के साथ कई संगीत एल्बमों में काम किया था। युगल गीत गाने के बाद हरमन सिद्धू दूसरी पारी शुरू करने के लिए तैयार थे। उनके दोनों नए गाने 2025 के अंत तक रिलीज़ हो जाने थे। उनके बोल पारिवारिक बंधनों या सामाजिक विषयों पर आधारित होने के कारण उन्हें जेनरेशन ज़ेड का बहुत प्यार मिला। परिवार द्वारा प्रेस को दी गई जानकारी के अनुसार सिद्धू अपने गानों की शूटिंग के लिए मानसा गए थे और काम पूरा करने के बाद घर लौट रहे थे। गौरतलब है कि हरमन सिद्धू अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे।