Awaaz24x7-government

दर्दनाक हादसाः बेटे की सगाई की तैयारियों में जुटा था परिवार! आधी रात को घर में धधकी भीषण आग, चार सदस्यों की मौत

 Tragic accident: The family was busy preparing for their son's engagement! A massive fire engulfed their home at midnight, killing four members.

नई दिल्ली। गुजरात से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां पंचमहाल जिले के गोधरा शहर में शुक्रवार को भीषण आग में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब परिवार वलसाड ज़िले के वापी शहर में बेटे देव की सगाई समारोह के लिए निकलने की तैयारी कर रहा था। मृतकों में ज्वेलर कमल दोशी, उनकी पत्नी देवल तथा दोनों बेटे देव और राज शामिल हैं। सभी के शव गोधरा के बमरौली रोड स्थित उनके घर से बरामद किए गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार आग रात में उस समय लगी जब परिवार गहरी नींद में था। दमकल विभाग ने बताया कि आग का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका है कि घर के बेसमेंट में रखा गद्देदार सोफ़ा आग का स्रोत हो सकता है। यह आग धीरे-धीरे फैलकर पूरे घर में धुआं भरने का कारण बना। हादसे के समय पड़ोसियों ने धुआं उठता देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घर की खिड़कियों के शीशे तोड़े ताकि धुआं बाहर निकल सके। जब वे अंदर पहुंचे तो ऊपरी मंज़िलों पर चारों सदस्यों के शव मिले जो धुएं और कालिख से ढके हुए थे। सूचना के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं।