पहलगाम आतंकी हमलाः भारत में ब्लॉक हुआ पाकिस्तान सरकार का ‘एक्स’ अकाउंट! उमर इलियासी का बड़ा ऐलान, बोले- आतंकियों की मौत पर...

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार द्वारा लगातार पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम केन्द्र सरकार ने पाकिस्तान सरकार का एक्स अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिया है। इसका सीधा मतलब है कि पाक सरकार का ‘एक्स’ अकाउंट अब भारत में नजर नहीं आएगा। एक्स प्लेटफॉर्म एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म पर है, जहां दुनियाभर के नेता और सरकारों के वेरिफाइड अकाउंट होते हैं। इन अकाउंट के जरिए वे अपने देश के फैसले और अन्य जानकारी देती हैं। भारत में ये अकाउंट ब्लॉक हो चुका है, जिसका स्क्रीनशॉट्स नीचे देख सकते हैं। बताते चलें कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में आतंकवादी हुआ हमला हुआ था। इस हमले में कई पर्यटकों की जान चली गई। इस हमले के बाद भारत सरकार की तरफ से कई बड़े फैसले लिए जा चुके हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद, जिसके तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं, भारत ने अब 1960 में हुआ सिंधु जल समझौता को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है।
इधर ऑल इंडिया इमाम ऑर्गनाइजेशन के प्रमुख इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी ने पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सभी मस्जिदों में हर रोज अगले 7 दिनों तक दुआ करने और जुमे की नमाज के दिन आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चलाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नही होता है, इसलिए किसी भी आतंकी की मौत के बाद उसके जनाजे की नमाज न पढ़ी जाए और कब्र के लिए भी जगह न दी जाए, क्योंकि आतंकी शैतान होता है और शैतान की मौत के बाद भी वैसा ही व्यवहार करना चाहिए।