बड़ी खबरः मेदांता अस्पताल में एयर होस्टेस के साथ कथित यौन उत्पीड़न का मामला! पुलिस ने गिरफ्तार किया युवक, जांच जारी

नई दिल्ली। गुरूग्राम के मेदांता में एयर होस्टेस के साथ वेंटिलेटर पर हुए कथित रेप मामले में पुलिस ने एक गिरफ्तारी की है। खबरों के मुताबिक इस मामले में मेदांता अस्पताल के आईसीयू स्टाफ को पुलिस ने अरेस्ट किया है, उससे पूछताछ भी हुई है। बताया जा रहा है कि पांच महीने पहले ही उसने अस्पताल में काम करना शुरू किया था। गिरफ्तार हुए आरोपी का नाम दीपक है जिसे मेदांता अस्पताल ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अस्पताल का साफ कहना है कि वो जांच में पूरा सहयोग करेगा। बता दें कि पिछले दिनों एक बड़ी एयरलाइन के साथ काम करने वाली एयर होस्टेस ने आरोप लगाया था कि जब वो वेंटिलेटर पर थी, उसके साथ एक अस्पताल कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया था। पीड़िता के मुताबिक जिस समय उसके साथ बदसलूकी हुई, अस्पताल के दूसरे कर्मचारी वहां मौजूद थे। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि जांच में नहीं हुई है, पुलिस उस पहलू पर तफ्तीश कर रही है। शिकायत में लिखा था कि वे पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं और गुरुग्राम में एक ट्रेनिंग के लिए आई थीं। वहां वे एक फाइव स्टार होटल में रुकी और उसी होटल के स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी। बाद में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उनकी हालत देख उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। अब आरोप यह है कि जब पीड़िता वेंटिलेटर पर थीं, एक मेल स्टाफ ने उनके प्राइवेट पार्ट छूने की कोशिश की।