एक और पति की हत्याः बेवफा पत्नी ने पति को दिया ‘साजिश का विष’! प्रेमी संग मिलकर पहले गला दबाया, फिर सांप से कटवाया

Another husband murdered: Unfaithful wife gave 'conspiracy poison' to husband! First she strangled him with her lover, then got him bitten by a snake

मेरठ। मेरठ के सौरभ हत्याकाण्ड को अभी लोग भूले भी नहीं थे, कि अब मेरठ से ही एक और सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक बेवफा पत्नी ने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, फिर साजिश को हादसा दिखाने के लिए उसे सांप से डंसवाया। मामले का खुलासा होने के बाद हर कोई हैरान है। बता दें कि सौरभ हत्याकांड में उसकी पत्नी मुस्कान ने नीले ड्रम का इस्तेमाल किया था, जिसमें उसने सौरभ की लाश को सीमेंट से भरकर जमा दिया था। लेकिन अब नीले ड्रम की जगह, नीला ‘जहर’ देकर एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक की पहचान मेरठ निवासी अमित के रूप में हुई है। मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमित का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ है और उसे सांप कई बार डस रहा है। पुलिस ने जब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने लोगों के शक के आधार पर मृतक अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब रविता ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की। रविता ने बताया कि उसने 1000 रुपये में सांप खरीदा था, जिसकी मदद से उसने अमित की हत्या की। शनिवार की रात को रविता और अमरदीप ने मिलकर पहले अमित का गला घोंटा। तब अमित सो रहा था। फिर उसके बिस्तर पर एक सांप छोड़ दिया। खुद को बचाने के लिए, सांप के डंसने से अमित की मौत की झूठी खबर फैला दी। अमित मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था। यह पूरा मामला थाना क्षेत्र बहसूमा के अकबरपुर गांव का है।