नैनीतालः ट्रैफिक पुलिस द्वारा पर्यटक से अभद्रता का मामला! पुलिस ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई, लाइन हाजिर किया गया सिपाही

Nainital: Case of misbehavior with a tourist by traffic police! Nainital released a video to tell the truth, constable was suspended

नैनीताल। सरोवर नगरी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी द्वारा पर्यटक के साथ कथित अभद्रता करने के मामले में नैनीताल पुलिस ने संज्ञान लिया है और एक वीडियो फुटेज जारी कर स्पष्टता सामने रखी है। इस मामले में एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी द्वारा पर्यटक के साथ मिसविहेब कि सूचनाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि मामले में सीसीटीवी फुटेज व जांच करने पर पाया गया कि पर्यटक द्वारा गलत दिशा से आकर पहले से फुल हुई पार्किंग में प्रवेश का प्रयास किया गया, जिसपर सिपाही द्वारा नियम के अनुसार उसे अन्य पार्किंग की ओर भेजा गया। पर्यटक द्वारा पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद वापस आकर सिपाही से बहस की गई और वीडियो बनाया गया। सिपाही द्वारा वीडियो बनाने से मना किया गया, परंतु किसी प्रकार की मारपीट नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में मामला चलने के कारण सिपाही को लाइन हाजिर किया गया है, तथा मामले की जांच एसपी क्राइम नैनीताल को सौंपी गई है। कहा कि यदि जांच में यह प्रमाणित होता है कि पर्यटक द्वारा जानबूझकर गलत जानकारी के साथ वीडियो वायरल किया गया है तो नैनीताल पुलिस द्वारा संबंधित पर्यटक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी वीडियो या सूचना को साझा करने से पहले उसके पीछे की सच्चाई अवश्य जान लें।