उत्तराखण्ड में बाघ का आतंकः अब 60 साल की महिला को बनाया निवाला! मौत के बाद शव घसीटकर जंगल ले गया, घटना से सहमे लोग
रामनगर। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन गुलदार, बाघ और भालुओं के हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला रामनगर से सामने आया है, यहां ढेला रेंज के सांवल्दे गांव में शुक्रवार को बाघ ने 60 साल की महिला पर हमला किया। इस हमले में महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की शिनाख्त 60 वर्षीय सुखियां पत्नी चंदू सिंह, निवासी सांवल्दे गांव रामनगर के रूप में हुई है। सुखियां बक्सा समुदाय से ताल्लुक रखती थी। बताया जा रहा है कि सुखियां रोजाना की तरफ गांव की अन्य महिलाओं के साथ घर के पास जंगल में ही लकड़ी लेने गई थीं। तभी पहले से घात लगाए बैठे बाघ ने अचानक से सुखियां पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाघ महिला को घसीटते हुए हुए घने जंगल की तरफ ले गया था। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बाघ महिला को जंगल के भीतर काफी दूर ले जा चुका था। घटना की सूचना मिलते के बाद से ही पूरे गांव में डर का माहौल है। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला, उप निदेशक राहुल मिश्रा सहित वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची। महिला को ढूंढने के लिए तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। काफी प्रयासों के बाद वन कर्मियों को महिला का शव जंगल के अंदर से मिला।