Awaaz24x7-government

हद हैः जिस पत्नी की हत्या के जुर्म में पति 4 महीने से जेल में है बंद! वो प्रेमी के साथ जिंदा मिली, जानें क्या है पूरा मामला?

This is too much: The wife whose husband has been in jail for four months for murder has been found alive with her lover. What is the whole story?

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां अरेराज थाना क्षेत्र में जिस महिला की हत्या के आरोप में पति जेल में बंद है, वह महिला अब अपने आशिक के साथ दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में जिंदा पकड़ी गई। पति चार महीने से जेल में बंद है, जबकि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ नोएडा में रह रही थी। पुलिस ने महिला को उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र की गुंजा नामक लड़की की शादी 2 मार्च 2025 को बड़ी ही धूमधाम से हिन्दू रीति रिवाज के साथ जिले के अरेराज निवासी रंजीत कुमार के साथ हुई थी। रंजीत 1 जुलाई 2025 को दोंगा (दूसरी बार) विदाई कराकर अपने घर अरेराज ले गया, जहां से पत्नी गुंजा सोए अवस्था पति को छोड़ 2 जुलाई के रात्रि में भाग गई थी। इसके बाद पति रंजीत कुमार ने 3 जुलाई को अरेराज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। साक्ष्य के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी थाने को उपलब्ध कराया। पति के आवेदन पर अरेराज थानाध्यक्ष बिभा कुमारी मामले को जांच करते हुए 4 जुलाई को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया। इस मामले में रंजीत के ससुर ने 7 जुलाई को दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर शव छिपाने और जलाने का आरोप लगाकर अरेराज थाना में आवेदन दिया। इसके बाद अरेराज थाना के द्वारा 9 जुलाई को रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। रंजीत की मां प्रतिमा देवी हमेशा कहती थी हमारा बेटा निर्दोष है। बहू कहीं चली गई है। अब बहू नोएडा में आशिक के साथ पकड़ी गयी है।