ये हालात हैं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के! उद्घाटन के दिन ही लूट लिया पूरा मॉल, लोग बोले- ऐसे देश में कोई कारोबारी क्यों बिजनेस करने जाएगा?
नई दिल्ली। आज पाकिस्तान निवेश के लिहाज से कतई सुरक्षित देश नहीं है और विदेशी निवेशक इसी वजह से यहां आने में कतराते हैं। कोई निवेशक अगर हिम्मत करके कुछ करने की भी सोचता है तो उसके साथ ऐसी घटना हो जाती है कि जो दूसरों को भी चिंता में डाल देती है। ऐसा ही एक मामला कराची से आया है जहां एक मॉल को उद्धाटन के दिन ही लूट लिया गया। दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान मूल के एक कारोबारी जो विदेश में अपना बिजनेस चलाते हैं। उन्होंने बड़ी हिम्मत करके करोड़ों रुपये का निवेश कर कराची शहर में एक मॉल बनवाया। शहर के गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में बनाए गए इस मॉल का नाम रखा ‘ड्रीम बाजार’! एकदम सपनों जैसा बड़ा और भव्य इंटीरियर के साथ इस मॉल की ओपनिंग की गई। बिजनेसमैन ने लोगों को लुभाने और अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए बड़े ऑफर की घोषणा भी की थी।
ड्रीम बाजार में बड़ा ऑफर देख कराची की जनता टूट पड़ी। उद्घाटन के तत्काल बाद मॉल के सामने हजारों की भीड़ जमा हो गई। बढ़ती भीड़ देखकर मॉल के सुरक्षार्मियों ने गेट बंद कर दिया। इससे जनता भड़क उठी, भीड़ में कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर आए थे और उन्होंने मॉल में लगे शीशे के गेट और दरवाजे तोड़ दिए। इसके बाद तो हजारों की भीड़ मॉल में घुस गई और जिसके हाथ जो लगा उसे लूट लिया। कराची में भव्य मॉल और ड्रीम बाजार बनाने वाले कारोबारी का सपना जल्द ही उजड़ गया। भीड़ ने कपड़े, जूते सहित घर और किचन में इस्तेमाल होने वाले सामान लूट लिए। घंटेभर में पूरा मॉल किसी उजाड़ हवेली की तरह नजर आने लगा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही दुनियाभर के लोग न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि वहां की जनता को भी कोसने शुरू हो गए। सबका एक ही कहना था कि ऐसे देश में कोई कारोबारी क्यों बिजनेस करने जाएगा?
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक अराजक भीड़ को देखते हुए मॉल प्रशासन ने पुलिस को खबर दी। पुलिस टीम वहां पहुंची तो लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस की लाठी चार्ज में कई लोग घायल भी हो गए। हालांकि बाद में हालात पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मॉल को काफी नुकसान पहुंच चुका था। स्थानीय एसएसपी फारुख रजा का कहना है कि मॉल प्रशासन ने उद्घाटन से पहले पुलिस को सूचना नहीं दी थी। इस वजह से हालात पर काबू पाने में समय लगा और इस तरह की घटना हुई।