उत्तराखण्ड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज! कल बारिश और बर्फबारी के आसार, एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश

The weather is about to change in Uttarakhand! Rain and snow are expected tomorrow, with agencies instructed to be on alert.

देहरादून। उत्तराखण्ड कार्यदायी एजेंसियों को अलर्टमें मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक कल 23 जनवरी को प्रदेश में बारिश व बर्फबारी हो सकती है। इसके मद्देनजर शासन ने सभी कार्यदायी एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश दिए हैं। सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन ने सभी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि मौसम खराब होने पर अधिक सतर्कता बरती जाए। विशेष रूप से पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण, विद्युत, पेयजल, पशुपालन व नगर निकाय आवश्यक तैयारी रखें। गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत संवेदनशील, दूरस्थ और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में सुरक्षित प्रसव के लिए पूर्व से ही सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। बर्फबारी के कारण मार्ग अवरुद्ध होने की आशंका को देखते हुए संवेदनशील व उच्च हिमालयी मार्गों पर जेसीबी, स्नो कटर एवं अन्य आवश्यक मशीनरी की अग्रिम तैनाती सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में संवेदनशील सड़कों, पुलों एवं पैदल मार्गों की पहचान कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें।