Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड में कल से बदलेगा मौसम का मिजाज! तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

The weather in Uttarakhand will change tomorrow! Rain and snowfall expected in three districts.

देहरादून। उत्तराखण्ड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक कल शुक्रवार, 5 दिसंबर से मौसम में बदलाव आयेगा। इस दौरान तीन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के गढ़वाल मंडल में सीमांत उत्तरकाशी और चमोली जिलों में बारिश और बर्फबारी होगी। कुमाऊं मंडल में पिथौरागढ़ जिला बारिश और बर्फबारी का गवाह बनेगा। जो पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है, उसके अनुसार इन तीन जिलों के 3,200 मीटर से ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी होगी। इन जिलों के निचले इलाकों में हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने ये भी कहा कि राज्य के शेष 10 जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार 6 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा। उसके बाद रविवार 7 दिसंबर और सोमवार 8 दिसंबर को फिर से मौसम का बदला मिजाज हावी रहेगा। रविवार 7 दिसंबर को फिर से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी होगी। फिर मौसम का यही पैटर्न सोमवार 8 दिसंबर को भी रिपीट होगा। यानी बारिश और बर्फबारी होगी। उसके बाद मंगलवार यानी 9 दिसंबर को फिर से मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन ये बारिश और बर्फबारी ठंड को बढ़ाएगी।