उत्तराखण्ड में शिक्षक संघ के अध्यक्ष की शर्मनाक करतूत! महिला शिक्षक पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव और अश्लील फिल्म भेजने का आरोप, पुलिस तक पहुंचा मामला! मुकदमा दर्ज
टिहरी। टिहरी गढ़वाल में शिक्षिका का मानसिक शोषण और प्रताड़ना करने, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव, आपत्तिजनक शब्द कहने और अश्लील फोटोज भेजने के आरोप में शिक्षक संघ के अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपित और कुछ लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है और पीड़ित पक्ष शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं और लोग वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। मामले में महिला शिक्षिका ने थाना नई टिहरी में एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाई है। शिक्षिका ने शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने फोन कॉल और व्हाट्सअप के माध्यम से शारीरिक संबंध बनाने जैसी अश्लील बातें कहीं और कई बार पैसों की मांग भी की। साथ ही अश्लील फिल्म भी भेजी गईं, जिससे वह और उसका परिवार काफी दिनों से प्रताड़ित और डरा हुआ है। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि उसे काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा है और अब 4 महीने से वेतन भी रोक दिया गया है। जिससे उसकी आर्थिक स्थिति भी काफी कमजोर हो गई है। इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर भी लगा चुकी हूं, लेकिन समस्या का हल नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा उसका समायोजन भी काफी दूर के विद्यालय में कर दिया है। शिक्षिका का कहना है कि 29 साल उसे दुर्गम विद्यालय में सेवा करते हो गए हैं। शिक्षिका का कहना है कि वह पिछले एक साल से डिप्रेशन में है। मामले को लेकर एसएसपी आयुष अग्रवाल का कहना है कि कोतवाली नई टिहरी में एक तहरीर प्राप्त हुई थी, जिसमें एक सरकारी विद्यालय में कार्यरत महिला अध्यापिका द्वारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष पर कुछ आरोप लगाए गए हैं। आरोप अश्लील मैसेज भेजना, कुछ डिमांड करना, साथ ही कई तरह की कॉल कर परेशान करने से संबंधित हैं। इन आरोपों पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब महिला सब इंस्पेक्टर द्वारा मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य और सबूत सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।