रक्षक ही बना भक्षक: बंदूक के दम पर महिला हेड कांस्टेबल के साथ दुष्कर्म,आरोपी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

The protector became the predator: Woman head constable raped at gunpoint, accused sub-inspector arrested

तेलंगाना के भूपलपल्ली जिले में एक महिला हेड कांस्टेबल के साथ बंदूक के बल पर दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर (एसआई) भवानी सेन को गिरफ्तार कर बर्खास्त कर दिया गया है।

भारत के विभिन्न राज्यों और इलाकों से हर रोज रेप की कई घटनाएं सामने आती रहती हैं। हालांकि, तेलंगाना से दुष्कर्म का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। राज्य के जयशंकर भूपलपल्ली जिले में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर महिला हेड कांस्टेबल से रिवॉल्वर दिखा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। महिला अधिकारी की शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर के उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को जानकारी दी है कि जिले के कालेश्वरम पुलिस थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल ने उसी थाने में ड्यूटी करने वाले सब इंस्पेक्टर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। महिला हेड कांस्टेबल का आरोप है कि  15 जून को  सब इंस्पेक्टर ने एक सिंचाई परियोजना के अतिथि कक्ष में उसने उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला हेड कांस्टेबल ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी सब इंस्पेक्टर ने अपनी अपनी रिवॉल्वर दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर ने किसी को इस घटना के बारे में बताने पर महिला हेड कांस्टेबल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी थी। महिला ने यह आरोप भी लगाया कि आरोपी  ने कई बार उसका पीछा भी किया। इस पूरे मामले पर पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस ने बताया कि महिला द्वारा शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सब इंस्पेक्टर ने रिवॉल्वर दिखा कर महिला के साथ दुष्कर्म किया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, महिला की शिकायत के आधार पर उपनिरीक्षक पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हम तथ्यों का पता लगाएंगे।