भगवान शिव के भक्त नंदी की प्रतिमा ने पिया दूध, भक्तों का दूध पिलाने के लिए लगा तांता।

The idol of Lord Shiva's devotee Nandi drank milk, devotees flocked to feed it.

भगवान शिव की आराधना पवित्र माह माना जाता है श्रावण मास, जिसमें शिव भक्त अपने आराध्य देव भगवान शिव की आराधना करने के साथ मनोकामनाओं के लिए कांवड़ भी लाते हैं, वहीं शिव भक्तों को इस पवित्र माह में कोई चमत्कार होता ना दिखाई दे ऐसा नहीं हो सकता, तो फिर से वो चमत्कार हुआ जिससे सभी हैरान हो गये, दरअसल यहां शिव परिवार के मंदिर में बैठे नंदी दूध पी रहे है, जिसे सुनकर  मंदिर में नंदी को दूध पिलाने वालो तांता लग गया है और पूरी रात मंदिर में श्रद्धालुओं आते रहे है, मामला गदरपुर का है बताया जा रहा है कि जसपुर से किसी ने फोन किया और बताया कि नंदी महाराज दूध पी रहे हैं जिसको लेकर यहां पर भी आजमाया गया, तो नंदी महाराज की संगमरमर की मूर्ति दूध पी रही थी, जिससे ये घटना आग की तरह पूरे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गयी और लोग मंदिर में आने लगे और नंदी की मूर्ति को दूध पिलाने लगे
अब आस्था से देखें तो चमत्कार ही कहेंगे, यदि वैज्ञानिक तौर तरीकों पर गहनता हो तो परिणाम कुछ भी हो सकते हैं, बहरहाल मूर्ति के सामने चम्मच से दूध पिलाने के दौरान दूध जरुर गायब हो जाता है, अब इसे आस्थावान अपनी आस्था से जोड रहे हैं, तो फिर ये कहना भी गलत नहीं होगा कि आस्था से सामने सभी तर्क बोने हैं।