कडी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई स्नातक स्तरीय लिखित भर्ती परीक्षा,अलर्ट पर रहा प्रशासन।

The graduate level written recruitment examination was completed amidst tight security, the administration remained on alert.

चंपावत जिले के सभी 11 परीक्षा केंद्रों में प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच अधीनस्थ चयन सेवा आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय लिखित भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया सीएम धामी का जिला होने की वजह से पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड में नजर आया परीक्षा अपराहन 11:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक संपन्न करवाई गई बारिश के बीच दूर-दूर क्षेत्रों से अभ्यर्थी परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों में पहुंचे हुए थे सभी परीक्षा केंद्रों में पुलिस के कड़े इंतजाम थे वही सीओ चंपावत बिपिन चंद्र पंत द्वारा जिले के सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए सीओ पंत ने बताया चंपावत जिले के सभी 11 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न करवाया गया सुरक्षा के लिए पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए थे तथा सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी गई थी सीओ पंत ने बताया सभी अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा के बीच गहन तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्रों में जाने दिया गया तथा मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहे इसके अलावा नगर की सभी फोटो स्टेट की दुकानों को बंद रखा गया परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

नैनीताल में भी हुई 89 केंद्रों  में परीक्षा

जबकि नैनीताल जनपद के 89 परीक्षा केंद्रों में आज सुबह 11 से 01 बजे तक सफलतापूर्वक विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय परीक्षा सम्पन्न हुई। इसकी जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी परीक्षा /अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव चरण द्विवेदी ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जनपद से कुल 46 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए है। हल्द्वानी / कालाढूंगी में  62, रामनगर से 17 और नैनीताल से 10 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने ने बताया कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में जनपद से 30456 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें से 11518 परीक्षार्थी उपस्थित व 18938 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।