शिक्षा वर्ग शिविर में शिरकत करने पहुंचे मोहन भागवत, तीन दिनों तक करेंगे शिविर में प्रतिभाग।

Mohan Bhagwat arrived to attend the education class camp, will participate in the camp for three days.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत रुद्रपुर पहुंचे जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से भागवत पहुंचे। तय समय से  ट्रेन करीब 40 मिनट देरी से पहुंची। आरएसएस स्वयंसेवकों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे द्रोण कॉलेज में संचालित हो रहे शिक्षा वर्ग शिविर में शिरकत करने पहुंचे। तीन दिनों तक भागवत स्वयंसेवकों के साथ रहेंगे। इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, ब्रज और उत्तराखंड के 244 शिक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। भागवत 13 जून की शाम रुद्रपुर से रवाना होंगे। शनिवार रात संपर्क क्रांति ट्रेन से भागवत रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। इसके बाद वे सड़क मार्ग से शिविर स्थल पहुंचे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने फोटो लेने से मीडिया कर्मियों को रोक दिया। संघ प्रमुख के आगमन को लेकर आयोजन स्थल में व्यवस्था पूरी की गई हैं। संघ पदाधिकारियों के अनुसार भागवत रविवार तड़के शिक्षा वर्ग कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वह केवल शिक्षार्थियों से ही रूबरू होंगे। संघ प्रमुख के प्रवास के दौरान कार्यक्रम स्थल पर स्थानीय स्वयंसेवकों, संघ के पदाधिकारियों अन्य नेताओं के साथ मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर रोक है। भागवत के कार्यक्रम के चलते द्रोण कॉलेज के आसपास शिवपुर से लेकर जाफरपुर तक के बाजार को बंद कर दिये गये थे।