छात्रों का आंदोलन स्थगित, प्रधानाचार्य का किया ट्रांसफर।

Students' agitation suspended, principal transferred.

राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार में छात्र-छात्राओं का 3 दिनों से प्रशासनिक व्यवस्थाओं और प्रिंसिपल के खिलाफ चल रहे आंदोलन को एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान के समझाने और आश्वासन देने पर आंदोलन स्थगित कर दिया है। इस दौरान एसडीएम ने कॉलेज प्रशासन को निर्देशित किया गया है, कि इस तरह के आंदोलन की स्थिति फिर से पैदा न हो इसको लेकर मैनेजमेंट इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें। साथ ही उन्होंने कहा की जो भी बजट से संबंधित समस्या हैं, या फिर स्टाफ से संबंधित समस्या है इन समस्याओं का समाधान शासन स्तर से करवाया जाएगा। और छात्र छात्राओं के द्वारा जो भी आरोप लगाए गए हैं इनको संज्ञान में लेते हुए समस्याओं की जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा की छात्र छात्राओं के पठन-पाठन करने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। इस दौरान कॉलेज में एसडीएम ने विभिन्न लैब,स्टोर रूम, वासरूम का निरीक्षण किया जिसमें कई खामियां भी पाई गई, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ ना करें, और आपस से सामंजस्य से सुविधाएं छात्र छात्राओं को दी जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं की मांग पर कॉलेज की प्रिंसिपल का स्थानांतरण कर दिया गया है।