राज्यपाल ने 17 छात्रों को पीएचडी की उपाधि करीब डेढ़ हजार छात्रों को प्रदान की डिग्रियां।

The Governor awarded PhD degrees to 17 students and degrees to about 1,500 students.

हरिद्वार के बहादराबाद स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का दसवां दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें। इस दौरान विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 17 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल और 17 छात्र छात्राओं को पीएचडी की उपाधि के साथ ही करीब डेढ़ हजार छात्र छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की गई। राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि संस्कृत यूनिवर्सिटी को बने 18 साल पूरे हो गए हैं इसलिए अब यूनिवर्सिटी का इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाकर इसे हायर एजुकेशन से जोड़ना होगा। हमारे ऋषि-मुनि और अन्य संस्थाओं ने संस्कृत के लिए इतने कार्य किए हैं कि विदेशी भी संस्कृत सीखने भारत आते हैं। अब वो दिन दूर नहीं जब हम अपनी संस्कृति और सभ्यता के बल पर एक बार फिर से विश्व गुरु बनेंगे।