कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पहुंचे ग्वालदम, इंटर कॉलेज ग्वालदम में छात्र छात्राओं से किया संवाद।

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat reached Gwaldam, interacted with students at Inter College Gwaldam.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत शुक्रवार शाम बागेश्वर उपचुनाव से चुनाव प्रचार के बाद ग्वालदम लौटे, शनिवार को शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने राजकीय इंटर कालेज ग्वालदम का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने स्मार्ट क्लास का निरीक्षण करने के साथ ही छात्र छात्राओं से सीधा संवाद कर सरकार द्वारा छात्र छात्राओं के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ की जानकारी भी ली ,धन सिंह ने छात्र छात्राओं से पूछा कि क्या उन्हे सरकार की साइकिल योजना का पैसा उनके अभिभावकों के खातों में पहुंच रहा है,  इसके साथ ही ग्वालदम इंटर कॉलेज को पीएम श्री विद्यालय में सम्मिलित करने के साथ ही इंटर कॉलेज ग्वालदम में कंप्यूटर देने की घोषणा शिक्षा मंत्री ने की ,मंत्री धन सिंह रावत ने छात्र छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और विद्यालयों में इस वर्ष से कोई भी बच्चा फेल न हो इसके लिए चलाई गयी अंक सुधार परीक्षा को मील का पत्थर बताया उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से उत्तराखंड के प्रत्येक विद्यालय मे बुक बैंक खोले जाने की योजना भी उनके मन में है जिसे लागू किया जायेगा, वहीं कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने थराली को उपजिला अस्पताल बनाये जाने की घोषणा पर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि सरकार ने थराली मे उपजिला चिकित्सालय के लिए 30 करोड़ रुपये की लागत से इंफास्ट्रक्चर तैयार करने की योजना बनायीं है और इसका सीधा लाभ थराली मे उपजिला चिकित्सालय बनने से थराली विधानसभा की बड़ी आबादी को मिलने वाला है,बागेश्वर उपचुनाव पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बागेश्वर मे बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास बम्पर वोटो से जीत हासिल करेंगी।