देवभूमि में युवकों का दुस्साहसः किशोरियों को बंधक बनाकर पहले बरसाए थप्पड़ फिर बनाया मुर्गा! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,आरोपियों पर लगा पॉक्सो

The audacity of the youth in Devbhoomi: First they slapped the teenage girls after holding them hostage and then made them sit like a rooster! The video went viral on social media, POCSO charges were

उत्तराखण्ड के बागेश्वर से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने दो किशोरियों को कमरे में बंधक बनाकर न केवल उनके साथ अभद्रता की, बल्कि बुरी तरह मारपीट भी की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसको लेकर लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। उधर इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

सोशल मीडिया पर बंद कमरे में दो किशोरियों के साथ गालीगलौज करने, उन्हें मुर्गा बनाने, थप्पड़ मारने और पिटाई करने के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर कपकोट पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। मामले के एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अन्य पुलिस की पकड़ से दूर हैं। कई दिनों से किशोरियों को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो किशोरियां और एक युवक दिखाई दे रहा है। वह किशोरियों को गालियां देते हुए थप्पड़ जड़ रहा है। वीडियो में किशोरियों को मुर्गा भी बनाया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एक किशोरी के परिजनों ने कपकोट थाने में लक्की कठायत, योगेश गढि़या, तनुज गढि़या और दक्ष फर्स्वाण के खिलाफ तहरीर दी। परिजनों ने युवकों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों के खिलाफ धारा- 74, 115(2), 352, 351(2) बीएननएस और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया।

इधर, मामला दर्ज होने के बाद कपकोट पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए योगेश, लक्की और दक्ष कार लेकर जिले से बाहर भागने के फिराक में थे। इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने जिला मुख्यालय के मंडलसेरा बाईपास पर उन्हें घेर लिया। योगेश गढि़या (23) निवासी खाईबगड़, कपकोट पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि लक्की और दक्ष भाग निकले।पुलिस ने उनकी तलाश भी तेज कर दी है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। पॉक्सो में केस दर्ज होने के बाद तीन आरोपी सोमवार को कपकोट पुलिस से बचने के लिए एक कार में सवार होकर बागेश्वर पहुंच गए थे। बाईपास पर एसआई खष्टी बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि कार को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गति तेज कर दी। रोकने का इशारा कर रहे पुलिसकर्मी को भी उसने धक्का देकर नीचे गिरा दिया। चालक ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारी और वाहन को तेजी से मंडलसेरा बाईपास पर दौड़ा दिया। पुलिस ने भी उसका पीछा किया। कुछ दूर जाकर सामने से आ रहे ट्रक को पास देने के लिए चालक ने स्पीड कम की तो पुलिस ने कार को घेर लिया। इसी दौरान दक्ष और लक्की कार से कूदकर भाग गए। कार में सवार योगेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस पर आपराधिक बल का प्रयोग करते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाकर भागने का प्रयास करने के आरोप में धारा 132, 221 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया है।