Awaaz24x7-government

उत्तराखंड:नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 20 दिसंबर तक करें अप्लाई- रेखा आर्या कैबिनेट मंत्री

The application date for the Nanda Gaura scheme has been extended; apply by December 20: Cabinet Minister Rekha Arya

नैनीताल, 1 दिसंबर।
उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी नंदा गौरा योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने अब इस योजना के लिए 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन स्वीकार करने का निर्णय लिया है। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई थी।

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि कन्या जन्म के आधार पर तथा 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत अब तक 30 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जन मिलन कार्यक्रमों और जनसंपर्क के दौरान कई पात्र परिवारों ने बताया कि विभिन्न कारणों से वे तय समय सीमा में आवेदन नहीं कर पाए, जिसके चलते सरकार ने आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया है।

उन्होंने आगे बताया कि 21 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों में आवश्यक सुधार (Correction Window) का अवसर भी दिया जाएगा, लेकिन इसके बाद आवेदन की समय-सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसलिए सभी पात्र अभ्यर्थियों से अपील है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।