Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः व्हाइट हाउस के पास फायरिंग! घटना से आगबबूला हुए ट्रंप, सैनिकों को जुटाने का निर्देश

Big news: Firing near the White House! Trump enraged by the incident, orders mobilization of troops.

नई दिल्ली। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास दो नेशनल गार्ड्स को करीब से गोली मार दी गई है। इस घटना के बाद पूरे अमेरिका में हंगामा मचा हुआ है। पुलिस को शक है कि ये हमला टारगेटेड किलिंग की वारदात हो सकती है। इस घटना के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनता को संबोधित किया है और हमला करने वाले को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा है कि नेशनल गार्ड्स को गोली मारने वाले संदिग्ध की पहचान एक अफगानी नागरिक के रूप में की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो नेशनल गार्ड्स को गोली मारे जाने की घटना को आतंकी कृत्य बताया है और कहा है कि इस मामले में त्वरित और निश्चित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि होमलैंड सिक्योरिटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार संदिग्ध एक अफगान था। ट्रंप ने कहा कि यह जघन्य हमला दुष्टता का कार्य था, घृणा का कार्य था और आतंक का कार्य था।

यह हमारे पूरे देश के खिलाफ एक अपराध था, यह मानवता के खिलाफ एक अपराध था। आज रात सभी अमेरिकियों के दिल वेस्ट वर्जिनियन नेशनल गार्ड के उन दो सदस्यों और उनके परिवार के साथ हैं। ट्रंप ने कहा कि सुरक्षा विभाग को विश्वास है कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध एक विदेशी है जो अफगानिस्तान से हमारे देश में दाखिल हुआ था, जो पृथ्वी पर एक नर्क है। हमें अब बाइडेन शासन के तहत अफगानिस्तान से हमारे देश में प्रवेश करने वाले हर एक विदेशी की फिर से जांच करनी चाहिए। यदि वे हमारे देश से प्यार नहीं कर सकते, तो हम उन्हें नहीं चाहते। अमेरिका आतंक के सामने कभी झुकेगा नहीं। बाइडेन प्रशासन ने दुनिया भर से 20 मिलियन अज्ञात विदेशियों को आने दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि मैंने हमारी की सुरक्षा में मदद करने के लिए अतिरिक्त 500 सैनिकों को जुटाने का निर्देश दिया है। हम अमेरिका को फिर से पूरी तरह से सुरक्षित बना देंगे और हम इस बर्बर हमले के अपराधी को त्वरित और निश्चित न्याय के कटघरे में लाएंगे। अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भी कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें अतिरिक्त सैनिक भेजने के लिए कहा है।